Millind Gaba Blessed With Twins/ Image Credit: priabeniwal Instagram
नई दिल्ली। Millind Gaba Blessed With Twins: गायक मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी एवं फैशन ब्लॉगर प्रिया बेनीवाल जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। गाबा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुशखबरी शेयर की। उनकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। मिलिंद गाबा को उनके गाने ‘शी डोंट नो’, ‘साड्डी दिल्ली’, ‘तेरी यारी’ और ‘क्या करूं’’ के लिए जाना जाता है।
Millind Gaba Blessed With Twins: बता दें कि, इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था, “गाबा की स्टोरी में ‘ट्विस्ट’ नहीं, ‘ट्विन्स’ हैं।” गाबा ने कैप्शन में लिखा, “अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा, तुझसे। अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा। हमारे घर दो बच्चों का आगमन हुआ है। जय माता दी।” इस पोस्ट को प्रिया बेनीवाल ने भी इंस्टाग्राम पर दोबारा साझा किया। मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने अप्रैल 2022 में शादी की थी।