IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में गुटखा खाते शख्स का वीडियो हो रहा वायरल, गुटखा चबाते ठाठ से मैच देख रहा था फैन.. वसीम जाफर ने भी किया शेयर
IND vs NZ: Video of a person eating gutka in Kanpur test is going viral
कानपुर, उत्तरप्रदेश। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पहला टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में बैठकर गुटका खा रहे एक शख्स ने महफिल लूट ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें- माइक टायसन मैच से पहले बनाते थे संबंध, था ये सबसे बड़ा डर.. ड्राइवर ने किया सिक्रेट का खुलासा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर अपने रिएक्शंस दिए हैं।
Bolo zuban kesari..😂#INDvNZ pic.twitter.com/aYy9DUwSNP
— Hιмαηѕнυ (@hi_bhandari) November 25, 2021
ट्विटर यूजर्स जमकर इस शख्स को लेकर मीम बना रहे हैं। दरअसल, कानपुर टेस्ट मैच में भारत की पारी के दौरान 71वें ओवर की शुरुआत में कैमरे का फोकस स्टेडियम में बैठे एक शख्स पर गया, जो गुटका चबा रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह आदमी फोन पर बात करते हुए मुंह चला रहा था।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इस व्यक्ति के फोटो के साथ मजेदार मीम शेयर किया।
😅 #INDvNZ pic.twitter.com/JpRSwzk8RQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 25, 2021

Facebook



