भारत वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने को बहुत महत्व देता है: डीएसटी सचिव
भारत वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने को बहुत महत्व देता है: डीएसटी सचिव
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव आशुतोष शर्मा ने वैश्विक सहयोगियों के साथ वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने पर भारत द्वारा दी जा रही तवज्जो को रेखांकित किया है।
डीएसटी ने रविवार को यह बात कही।
शनिवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका परीक्षण के काफी आगे के चरण में पहुंच गया है और भारत में आबादी के एक बड़े हिस्से को टीके की आपूर्ति करने की क्षमता है।
शर्मा ने कहा कि भारत वैज्ञानिक आंकड़ों को साझा करने को बहुत महत्व दे रहा है और यह बात भारत की नेशनल डेटा शेयरिंग और एक्सेसिबिलिटी पॉलिसी (आईएनडीएसएपी) से तथा एक सरकारी डेटा पोर्टल से स्पष्ट होती है।
कार्यक्रम की मेजबानी जापान ने की।
भाषा शोभना वैभव
वैभव

Facebook



