नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को परमाणु अप्रसार, निरस्त्रीकरण और बाह्य अंतरिक्ष की सुरक्षा से संबंधित घटनाक्रम पर केंद्रित वार्ता की।
यह चर्चा निरस्त्रीकरण, अप्रसार और निर्यात नियंत्रण पर भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय वार्ता की बैठक में हुई।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने परमाणु, रासायनिक, जैविक निरस्त्रीकरण और अप्रसार, बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा से संबंधित मामलों, सैन्य क्षेत्र में एआई सहित पारंपरिक हथियारों और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं के क्षेत्रों में विकास पर चर्चा की।’
मंत्रालय ने कहा कि इस वार्ता से परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण के मुद्दों पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण और वैश्विक विकास की आपसी समझ और सराहना बढ़ी है।
वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (निरस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले) मुआनपुई सैयावी ने किया। ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व विदेश मामलों और व्यापार विभाग की राजदूत वैनेसा वुड ने किया।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप