भारत आसियान के साथ पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध: केंद्रीय मंत्री पाबित्रा

भारत आसियान के साथ पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध: केंद्रीय मंत्री पाबित्रा

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 08:27 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 08:27 PM IST

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने शनिवार को कहा कि कुआलालंपुर में आयोजित हुए ‘मलेशियाई एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स’ (एमएटीटीए) फेयर में भारत का शामिल होना आसियान देशों के साथ पर्यटन संबंधों को मजबूत करने की देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मलेशिया की राजधानी में ‘पुत्रा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ (पीडब्ल्यूटीसी) में फेयर में भारतीय पंडाल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एमएटीटीए एक ऐसा मंच है जो भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक समृद्धि को दुनिया के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है।’’

उन्होंने कहा कि पर्यटन पेशेवर आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 के तहत ‘एमएटीटीए फेयर’ में शामिल हुआ है। भारत और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) देशों के बीच पर्यटन संबंध को और अधिक बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो दो चरण में होगा।

मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के तहत, इस वर्ष की शुरुआत में आसियान पर्यटन पेशेवरों ने असम का क्षेत्रीय दौरा किया था। उक्त कार्यक्रम का दूसरा चरण जारी है, जिसमें भारतीय और आसियान समकक्षों के साथ मिलकर संयुक्त पर्यटन पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘एमएटीटीए फेयर’ में सहयोगात्मक गतिविधियां की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि लाओ पीडीआर में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद इस पहल की शुरुआत की गई है।

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन