कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 08:47 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की।

इजराइल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जतायी। भारत बंधुत्वपूर्ण देश कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुद्दों के बातचीत और कूटनीति के माध्यम से समाधान तथा तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में तथा सभी तरह के आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है।’’

भाषा

अमित माधव

माधव