चीन में मचे हाहाकार के बीच भारत में फिर मिले इस वेरिएंट के 163 नए कोरोना मरीज, जानिए कितनी है एक्टिव मरीजों की संख्या

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं! India Corona Update Latest News Latest Corona News in India

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 12:19 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 12:37 PM IST

नयी दिल्ली: India Corona Update Latest News  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है।

Read More: चीन की तरह भारत में भी हाहाकार मचाएगा कोरोना का BF7 वेरिएंट…लगेगा टोटल लॉकडाउन? जानिए क्या कहते हैं वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश मिश्रा

India Corona Update Latest News  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो, जबकि दिल्ली में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम और जोड़े हैं।

Read More: रात को सोने से पहले करते हैं दूध का सेवन? तो हो जाएं सावधान, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा प्रभाव

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

Read More: Kabirdham Accident News Latest Update: 70 फीट गहरी खाई में गिरा इको वाहन, 4 लोगों की मौके पर हुई मौत, यहां की है घटना

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं।

Read More: फिल्म जगत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज एक्टर का 87 साल की उम्र में निधन, कई कलाकारों ने जताया शोक

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Read More: IPL 2023 Auction Today : आज खुलेगा IPL 2023 का ऑक्शन बाजार, खरीददारों की लगेगी लंबी कतारें, इन प्लेयरों पर होगी पैसों की बारिश, कौन बनेगा करोड़पति?

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक