Operation Sindoor LIVE Updates/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Operation Sindoor LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने माकुल जबाव दिया और अपने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 से 8 पाकिस्तानी ड्रोनों को गिरा दिया है। आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग की जा रही है। इधर भारत ने भी लाहौर पर हमला कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अब अमेरिका का बयान भी सामने आया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को पीछे हटने को कहा है।
Operation Sindoor LIVE Updates: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट कोट तबाह कर दिया है। नौसेना की तरफ से कराची पोर्ट पर मिसाइलें दागी गई है। बताया जा रहा है कि, इस हमले में कराची पोर्ट पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है।
इस हमले के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक पायलट की जिंदा पकड़ लिया है। भारतीय सेना ने राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा है। खुफिया सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर एंटी-ड्रोन हथियारों का उपयोग शुरू कर दिया है। इनमें L-70, ZSU-23 और शिल्का सिस्टम शामिल हैं, जो विशेष रूप से कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को निष्क्रिय करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। L-70 और ZSU-23 जैसे तोप-आधारित प्रणालियाँ ड्रोन को सटीक निशाने पर लाकर नष्ट करने में सक्षम हैं, जबकि शिल्का सिस्टम अपनी तेज़ फायरिंग दर के साथ ड्रोन और छोटे विमान को हवा में ही नष्ट कर देता है। ये एंटी-ड्रोन हथियार पाकिस्तान से आ रहे लगातार ड्रोन हमलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण रक्षा कवच बन गए हैं, जिससे भारतीय सीमा की सुरक्षा मजबूत हुई है। भारतीय सेना और वायुसेना ने इन प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है और सीमा पर निगरानी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें: India Pakistan War: धमाके से दहले पाकिस्तान के शहर, कई लड़ाकू विमान ढेर, अमित शाह ने बुलाई पैरामिलिट्री फोर्स की बैठक
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद द्वारा जम्मू और पंजाब में कई स्थानों पर हमले किए जाने के बाद भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के F-16 और दो JF-17 विमानों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी मार गिराया। यह हमला पाकिस्तान की सीमा में हुआ। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया गया और अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया गया। पुंछ में दो कामिकेज़ ड्रोन को भी मार गिराया गया।
पाकिस्तान की ओर भारत के 4 राज्यों को 12 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इनमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया शामिल है। वहीं पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के जैसलमेर, पोकरण और गुजरात के भुज पर हमले की कोशिश की गई है।