भारत में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 213 मामले आए सामने.. 90 लोग हो चुके हैं संक्रमण से मुक्त

India has so far reported 213 cases of 'omicron' भारत में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Active covid cases of omicron
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

पढ़ें- चाय बेचने वाले शख्स ने पहली बार खरीदा मोबाइल फोन, गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए लाया अपने घर

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है। 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई।

पढ़ें- देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? 5 दिनों में ओमिक्रॉन केस डबल होने पर केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र.. वॉर बनाएं, नाइट कर्फ्यू हो

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

पढ़ें- हाईकोर्ट में 22 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश, उधर शीतकालीन छुट्टियों के बीच 37 ट्रेनें रद्द

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।