Shankh Air Gets Approval : भारत को मिलने जा रही एक और नई एयरलाइन, विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी
Shankh Air Gets Approval : इंडिगो और एयर इंडिया के कब्जे वाले इंडियन एविएशन सेक्टर में अब एक नई एयरलाइन की एंट्री होने वाली है।
Shankh Air Gets Approval
नई दिल्ली : Shankh Air Gets Approval : इंडिगो और एयर इंडिया के कब्जे वाले इंडियन एविएशन सेक्टर में अब एक नई एयरलाइन की एंट्री होने वाली है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इस नई एयरलाइन को मंजूरी दे दी है। इसका नाम शंख एयर होगा। शंख एयर को अपनी सेवा शुरू करने से पहले अब डीजीसीए (DGCA) से मंजूरी लेनी होगी। यह एयरलाइन यूपी के लखनऊ और नोएडा को अपना गढ़ बनाएगी।
उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन बनेगी शंख एयर
Shankh Air Gets Approval : शंख एयर की वेबसाइट के अनुसार, यह उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन बनने वाली है। कंपनी की योजना देश के सभी बड़े शहरों को अपनी सेवा शुरू करने की है। कंपनी न सिर्फ उत्तर प्रदेश के अंदर बल्कि बाहर भी हाई डिमांड और कम फ्लाइट वाले रूट से अपनी सर्विस शुरू करेगी। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से मिली मंजूरी के अनुसार, कंपनी को एफडीआई (FDI) और सेबी (SEBl) के नियमों का पालन भी करना होगा। मंत्रालय की और से दी गई एनओसी तीन साल के लिए वैध है।

Facebook



