LIVE NOW
India News Today 07 May Live Update : पहलवानों का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंचे राकेश टिकैत सहित कई पंचायतों के नेता, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

India News Today 07 May Live Update: Leaders of many panchayats including Rakesh Tikait reached Jantar Mantar to support wrestlers, police increased security

  •  
  • Publish Date - May 7, 2023 / 07:42 AM IST,
    Updated On - May 7, 2023 / 10:08 PM IST

Rakesh Tikait will meet the President for the arrest of Brij Bhushan

The liveblog has ended.

India News Today 07 May Live Update : दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब पहलवानों को किसानों का और अन्य पंचायतों का समर्थन मिलने लगा है। पहलवानों का समर्थन करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई अन्य पंचायतों के नेता जंतर मंतर पहुंचे हैं। वहीं, हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने खासतौर पर सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.