Rakesh Tikait will meet the President for the arrest of Brij Bhushan
रायपुर । अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर देवीलाल भोई गिरफ्तार
11 किलो 700 ग्राम गांजा तस्करी करते किया गिरफ्तार
उड़ीसा के बालंगीर से मप्र के बालाघाट ले जा रहे थे गांजा
आरोपी से जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए
खमतराई थाना पुलिस की कार्रवाई
मुरैना । हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित
IG चंबल जोन सुशांत सक्सेना ने किया ई्नाम घोषित
7 फरार आरोपियों पर किया 30-30 हजार रुपए का ईनाम घोषित
फरार आरोपियों की तलाश में 3 पुलिस टीम कर रही है जांच
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में आरोपियों की तलाश में जुटी
जमीन विवाद को लेकर 3 महिला 3 पुरुषों की हुई थी हत्या
सिहौनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव का मामला
इंदौर । भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान
दीपक जोशी का कांग्रेस में जाना दुखद है
पार्टी में जो कमियां रही है उन पर चिंतन करने की जरूरत है
शीर्ष नेतृत्व सभी कमियों को ठीक कर देगा
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है
भाजपा में कोई नेता पार्टी छोड़ता है तो नेता साफ हो जाता है
मुरैना । तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, एक की मौत दो लोग गंभीर घायल
शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे अपने घर
चिन्नौनी थाना इलाके के पर्वतपुरा गांव के पास का मामला
घायलों को पुलिस कैलारस अस्पताल लेकर हुई रवाना
दतिया जिले के सोंडा गांव के रहने वाले हैं घायल और मृतक
हमने 9 वर्षों में किसानों को 2,000 नए प्रकार के बीज उपलब्ध कराए हैं। संकटों के बावजूद हमने कभी देश में खाद की कमी नहीं होने दी। रूस-यूक्रेन संकट के कारण उर्वरक कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई लेकिन हमने इसे देश के किसानों पर बोझ नहीं बनने दिया: कर्नाटक के शिवमोग्गा में पीएम नरेंद्र मोदी
Both politics and development work of Congress are only on paper. They can never develop Karnataka. They are just peddling lies. Women of Karnataka were completely neglected by the Congress govt in past. They have done no development work for the farmers. BJP has worked for the… pic.twitter.com/wRnhKGokjS
— ANI (@ANI) May 7, 2023
कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य दोनों ही कागजों पर हैं। वे कभी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकते। वे सिर्फ झूठ का सौदा कर रहे हैं। अतीत में कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक की महिलाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की गई थी। उन्होंने किसानों के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया है। भाजपा ने राज्य के किसानों के लिए काम किया है। अब कांग्रेस के सभी झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: कर्नाटक के शिवमोग्गा में पीएम नरेंद्र मोदी
दुर्ग:-
शहर के बड़े स्कूल के बाहर हिन्दू संगठनों का जमावड़ा। स्कूल के अंदर बच्चो को धर्मांतरण कराने का आरोप। स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा। क्रिशचन कम्युनिटी के द्वारा संचालित है स्कूल। दुर्ग पुलिस मौके पर मौजूद।
मुरैना -
6 लोगों की हत्या का मामला। 1 महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी। सिहौनिया थाना इलाके के लेपा गांव में हुई थी हत्या। आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपए का इनाम है घोषित। पुलिस अधीक्षक ने किया है इनाम घोषित।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार हमारे शीर्ष नेता हैं। उनके इस्तीफे का मामला अब खत्म हो गया है, इस पर बार-बार चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है... एमवीए हमेशा एकजुट रहेगा: एनसीपी नेता अजीत पवार
NCP chief Sharad Pawar is our top leader. His resignation issue is over now, there is no point discussing that again and again... MVA will remain united always: NCP leader Ajit Pawar pic.twitter.com/QRf7mzJVk1
— ANI (@ANI) May 7, 2023
बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि 'संजय राजाराम राउत 10 जून से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे, मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं। उनकी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही संजय राउत एनसीपी में जाने वाले हैं इसलिए वो शरद पवार के पीछे पड़े हैं। इसलिए संजय राउत हमेशा अजित पवार के खिलाफ बोलते हैं, जिससे अजित एनसीपी से निकलें और यह जुड़ें।'
आज जंतर-मंतर पर महापंचायत हो रही है, जिसमें देशभर से खापें पहुंच रही हैं। जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में किसान भी पहुंचे हैं। उनकी तैयारी लंबे धरने की है। रविवार सुबह टिकरी बॉर्डर पर किसान नेताओं के साथ आई महिलाओं की तस्वीरें सामने आई थीं। किसान बसों और छोटी गाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचे हैं।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में एक बार फिर धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 थी जो घटकर 27,212 पहुंच चुकी है।
हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, बेंगलुरु
#WATCH हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, बेंगलुरु https://t.co/QRj8ymY78C pic.twitter.com/UgaFxInodw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2023
बिलासपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को धमकी देने का मामला। बिलासपुर में FIR दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचे कांग्रेसी नेता। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम। प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव हैं सिविल लाइन थाना पहुंचे।
पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत, यूपी-पंजाब और हरिणाणा के किसानों ने भी डाला डेरा जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है। पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर खापों और किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
रायपुर -
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन PC
बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या के मामले सरकार क्यों चुप क्यों बैठी है ?
कांग्रेस ने राम मंदिर पर ताला लगाया
अब बजरंग बली पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रही है
केरल स्टोरी की टैक्स फ्री करने की मांग
छतरपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां 100 फीट ऊंची पहाड़ी से एक महिला ने छलांग लगा दी है। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है। पुलिस मृत महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बता दें कि महिला मानसिक विक्षि़प्त बताई जा रही है। सूचना के बाद बमीठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला बागेश्वर धाम के ग्राम गड़ा थानाक्षेत्र का है।
रायपुर
सरकारी अस्पतालों में कैशलेस सुविधा नहीं हुई शुरू
मामले में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
विधानसभा पहुंचने के लिए कांग्रेस ने किए झूठे वादे
सड़क से लेकर सदन तक केवल झूठ बोल रही है
विधानसभा में झूठ बोलने पर कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म
जनता माफ नहीं करेगी--अरुण साव
जनवरी से राजौरी, पुंछ में जो घटनाएं हुई वो बहुत चिंताजनक है और आर्मी, स्टेट पुलिस सभी को सतर्क होने की ज़रूरत है...आतंकवाद किसी के हित में नहीं है: राजौरी घटना पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद, जम्मू
जनवरी से राजौरी, पुंछ में जो घटनाएं हुई वो बहुत चिंताजनक है और आर्मी, स्टेट पुलिस सभी को सतर्क होने की ज़रूरत है...आतंकवाद किसी के हित में नहीं है: राजौरी घटना पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद, जम्मू pic.twitter.com/rEoKSv1d70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2023
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार हो गया है। मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे। सटोरिया से साढ़े 22 हजार नकदी सहित 2 मोबाइल जब्त किए गए है। यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव का है। आपको बता दूं कि आइपीएल का महाकुंभ जारी है। इस समय कई बेबसाइटों द्वारा भी ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है। पीसीसी चीफ मोहन मरकम ने बयान दिया है कि भाजपा के रोजगार कार्यालय का घेराव करेगी। भाजपा ने 2003 की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। सरकार ने 25 हजार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। 15 साल बीजेपी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहर के युवाओं को रोजगार देती थी। छग सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है।
रायपुर- भाजपा के रोजगार कार्यालय का करेगी घेराव
मामले में PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान
भाजपा ने 2003 की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी
सरकार ने 25 हजार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया
15 साल बीजेपी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से
बाहर के युवाओं को रोजगार देती थी
छग सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही
भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है
जबलपुर- नदी किनारे मिली युवक की लाश
युवक की लाश पर चोट के निशान
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस पर FIR दर्ज न करने का लगाया आरोप
परिजनों ने मुख्य चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
कटंगी थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का ऑडियो वायरल
मामले में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान
कर्नाटक में हार देखकर BJP हमारे नेता की हत्या कराना चाहते हैं
निम्न स्तर की राजनीति BJP कर सकती है
इसकी हम घोर निंदा करते हैं: मोहन मरकाम
खड़गे परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं
रायपुर : बेमौसम बारिश की वजह से हुए फसल नुकसान
नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से होगी
भारतीय जनता पार्टी ने किया ट्वीट
अगर मौसम की वजह से होता है फसल का नुकसान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा भुगतान
योजना के तहत लाभार्थी किसानों ने कराया पंजीयन
1.32 लाख करोड़ रुपया बीमित किसानों को दावा राशि वितरित की
भोपाल : नीट की परीक्षा आज
मप्रसे 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल
आज दोपहर 2 से शाम 5बजे तक होगी परीक्षा
सेंटर पर तीन घंटे पहले से एंट्री शुरू होगी
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है
उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंचने के निर्देश
रायपुर : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान
"हमें हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए"
इस पर मोहन मरकाम ने कहा
छत्तीसगढ़ में रामराज्य है
हम भगवान राम,
महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं
जिन रास्तों पर भगवान राम चले
उन रास्तों को विकसित करने का काम हो रहा
BJP राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए भगवान राम के नाम का दिखावा करती है
हम भगवान राम के नाम पर वास्तविक काम करते हैं
दुर्ग- ऑनलाइन IPL सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई
मामले में 2 आरोपी सहित 8 मोबाइल बरामद
जिला सहित राज्यभर से फोन से लगता था दाव
उरला के लोधिपारा में चल रहा था अवैध कारोबार
लाखों के ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन की मिली लिस्ट
CSP दुर्ग टीम और मोहननगर थाना की कार्रवाई
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन बैक्टीरिया के जोखिमों पर कुछ COVID-19 घर पर परीक्षण याद करता है
US Food and Drug Administration recalls some COVID-19 at-home tests over bacteria risks
Read @ANI Story | https://t.co/yClIu6muFN#US #COVID19 #BacteriaRisks #AtHomeTests pic.twitter.com/R5LJphsyeU
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2023
Raipur : छत्तीसगढ़ में 12489 पदों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है। वहीं 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 2 जून को परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जायेगा। वहीं 10 जून को संभावित तौर पर परीक्षा की तिथि रखी गयी है। पहली पाली में शिक्षकों की परीक्षा और दूसरी पाली में सहायक शिक्षकों की परीक्षा होगा। व्यापम ने परीक्षा के लिए 30 केंद्र निर्धारित किये हैं।
Raipur : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रभारी डॉ. चंदन यादव 8.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस जायेंगे। सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे। जिसके बाद सुबह 11 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।
Bhopal : मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. कभी कश्मीरी लोगों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने वाले भाजपा विधायक आज महिलाओं के साथ द केरेला स्टोरी देखेंगे. इसके लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी कर रखी हैं. विधायक ने पूरा का पूरा थियेटर ही बुक करा दिया हैं. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं.
India News Today 07 May Live Update : दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब पहलवानों को किसानों का और अन्य पंचायतों का समर्थन मिलने लगा है। पहलवानों का समर्थन करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई अन्य पंचायतों के नेता जंतर मंतर पहुंचे हैं। वहीं, हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने खासतौर पर सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं।
VIDEO | “They (protesting wrestlers) have our full support. We will decide today (on future course of action). Arrest (of Brij Bhushan Sharan Singh) must be done when FIR has been registered,” says farmer leader Rakesh Tikait as he leaves for Jantar Mantar to join wrestlers’… pic.twitter.com/lIu8VYc6oS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2023
रायपुर । अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर देवीलाल भोई गिरफ्तार
11 किलो 700 ग्राम गांजा तस्करी करते किया गिरफ्तार
उड़ीसा के बालंगीर से मप्र के बालाघाट ले जा रहे थे गांजा
आरोपी से जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए
खमतराई थाना पुलिस की कार्रवाई
मुरैना । हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित
IG चंबल जोन सुशांत सक्सेना ने किया ई्नाम घोषित
7 फरार आरोपियों पर किया 30-30 हजार रुपए का ईनाम घोषित
फरार आरोपियों की तलाश में 3 पुलिस टीम कर रही है जांच
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में आरोपियों की तलाश में जुटी
जमीन विवाद को लेकर 3 महिला 3 पुरुषों की हुई थी हत्या
सिहौनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव का मामला
इंदौर । भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान
दीपक जोशी का कांग्रेस में जाना दुखद है
पार्टी में जो कमियां रही है उन पर चिंतन करने की जरूरत है
शीर्ष नेतृत्व सभी कमियों को ठीक कर देगा
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है
भाजपा में कोई नेता पार्टी छोड़ता है तो नेता साफ हो जाता है
मुरैना । तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, एक की मौत दो लोग गंभीर घायल
शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे अपने घर
चिन्नौनी थाना इलाके के पर्वतपुरा गांव के पास का मामला
घायलों को पुलिस कैलारस अस्पताल लेकर हुई रवाना
दतिया जिले के सोंडा गांव के रहने वाले हैं घायल और मृतक
हमने 9 वर्षों में किसानों को 2,000 नए प्रकार के बीज उपलब्ध कराए हैं। संकटों के बावजूद हमने कभी देश में खाद की कमी नहीं होने दी। रूस-यूक्रेन संकट के कारण उर्वरक कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई लेकिन हमने इसे देश के किसानों पर बोझ नहीं बनने दिया: कर्नाटक के शिवमोग्गा में पीएम नरेंद्र मोदी
Both politics and development work of Congress are only on paper. They can never develop Karnataka. They are just peddling lies. Women of Karnataka were completely neglected by the Congress govt in past. They have done no development work for the farmers. BJP has worked for the… pic.twitter.com/wRnhKGokjS
— ANI (@ANI) May 7, 2023
कांग्रेस की राजनीति और विकास कार्य दोनों ही कागजों पर हैं। वे कभी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकते। वे सिर्फ झूठ का सौदा कर रहे हैं। अतीत में कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक की महिलाओं की पूरी तरह से उपेक्षा की गई थी। उन्होंने किसानों के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया है। भाजपा ने राज्य के किसानों के लिए काम किया है। अब कांग्रेस के सभी झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: कर्नाटक के शिवमोग्गा में पीएम नरेंद्र मोदी
दुर्ग:-
शहर के बड़े स्कूल के बाहर हिन्दू संगठनों का जमावड़ा। स्कूल के अंदर बच्चो को धर्मांतरण कराने का आरोप। स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा। क्रिशचन कम्युनिटी के द्वारा संचालित है स्कूल। दुर्ग पुलिस मौके पर मौजूद।
मुरैना -
6 लोगों की हत्या का मामला। 1 महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी। सिहौनिया थाना इलाके के लेपा गांव में हुई थी हत्या। आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपए का इनाम है घोषित। पुलिस अधीक्षक ने किया है इनाम घोषित।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार हमारे शीर्ष नेता हैं। उनके इस्तीफे का मामला अब खत्म हो गया है, इस पर बार-बार चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है... एमवीए हमेशा एकजुट रहेगा: एनसीपी नेता अजीत पवार
NCP chief Sharad Pawar is our top leader. His resignation issue is over now, there is no point discussing that again and again... MVA will remain united always: NCP leader Ajit Pawar pic.twitter.com/QRf7mzJVk1
— ANI (@ANI) May 7, 2023
बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि 'संजय राजाराम राउत 10 जून से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे, मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं। उनकी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही संजय राउत एनसीपी में जाने वाले हैं इसलिए वो शरद पवार के पीछे पड़े हैं। इसलिए संजय राउत हमेशा अजित पवार के खिलाफ बोलते हैं, जिससे अजित एनसीपी से निकलें और यह जुड़ें।'
आज जंतर-मंतर पर महापंचायत हो रही है, जिसमें देशभर से खापें पहुंच रही हैं। जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में किसान भी पहुंचे हैं। उनकी तैयारी लंबे धरने की है। रविवार सुबह टिकरी बॉर्डर पर किसान नेताओं के साथ आई महिलाओं की तस्वीरें सामने आई थीं। किसान बसों और छोटी गाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचे हैं।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में एक बार फिर धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 थी जो घटकर 27,212 पहुंच चुकी है।
हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, बेंगलुरु
#WATCH हिमंता बिस्वा सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई है ही नहीं, उन्हें पहचान ही कांग्रेस पार्टी ने दी है। बिना रीढ़ का आदमी एक जांच क्या बैठी कि भाजपा की गोद में जा बैठे। उनकी नैतिकता क्या है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, बेंगलुरु https://t.co/QRj8ymY78C pic.twitter.com/UgaFxInodw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2023
बिलासपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को धमकी देने का मामला। बिलासपुर में FIR दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचे कांग्रेसी नेता। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम। प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव हैं सिविल लाइन थाना पहुंचे।
पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत, यूपी-पंजाब और हरिणाणा के किसानों ने भी डाला डेरा जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है। पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर खापों और किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
रायपुर -
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन PC
बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या के मामले सरकार क्यों चुप क्यों बैठी है ?
कांग्रेस ने राम मंदिर पर ताला लगाया
अब बजरंग बली पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रही है
केरल स्टोरी की टैक्स फ्री करने की मांग
छतरपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां 100 फीट ऊंची पहाड़ी से एक महिला ने छलांग लगा दी है। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है। पुलिस मृत महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बता दें कि महिला मानसिक विक्षि़प्त बताई जा रही है। सूचना के बाद बमीठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला बागेश्वर धाम के ग्राम गड़ा थानाक्षेत्र का है।
रायपुर
सरकारी अस्पतालों में कैशलेस सुविधा नहीं हुई शुरू
मामले में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान
विधानसभा पहुंचने के लिए कांग्रेस ने किए झूठे वादे
सड़क से लेकर सदन तक केवल झूठ बोल रही है
विधानसभा में झूठ बोलने पर कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म
जनता माफ नहीं करेगी--अरुण साव
जनवरी से राजौरी, पुंछ में जो घटनाएं हुई वो बहुत चिंताजनक है और आर्मी, स्टेट पुलिस सभी को सतर्क होने की ज़रूरत है...आतंकवाद किसी के हित में नहीं है: राजौरी घटना पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद, जम्मू
जनवरी से राजौरी, पुंछ में जो घटनाएं हुई वो बहुत चिंताजनक है और आर्मी, स्टेट पुलिस सभी को सतर्क होने की ज़रूरत है...आतंकवाद किसी के हित में नहीं है: राजौरी घटना पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद, जम्मू pic.twitter.com/rEoKSv1d70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2023
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार हो गया है। मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते थे। सटोरिया से साढ़े 22 हजार नकदी सहित 2 मोबाइल जब्त किए गए है। यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव का है। आपको बता दूं कि आइपीएल का महाकुंभ जारी है। इस समय कई बेबसाइटों द्वारा भी ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है। पीसीसी चीफ मोहन मरकम ने बयान दिया है कि भाजपा के रोजगार कार्यालय का घेराव करेगी। भाजपा ने 2003 की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। सरकार ने 25 हजार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। 15 साल बीजेपी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहर के युवाओं को रोजगार देती थी। छग सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है।
रायपुर- भाजपा के रोजगार कार्यालय का करेगी घेराव
मामले में PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान
भाजपा ने 2003 की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी
सरकार ने 25 हजार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया
15 साल बीजेपी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से
बाहर के युवाओं को रोजगार देती थी
छग सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही
भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है
जबलपुर- नदी किनारे मिली युवक की लाश
युवक की लाश पर चोट के निशान
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस पर FIR दर्ज न करने का लगाया आरोप
परिजनों ने मुख्य चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
कटंगी थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का ऑडियो वायरल
मामले में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान
कर्नाटक में हार देखकर BJP हमारे नेता की हत्या कराना चाहते हैं
निम्न स्तर की राजनीति BJP कर सकती है
इसकी हम घोर निंदा करते हैं: मोहन मरकाम
खड़गे परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं
रायपुर : बेमौसम बारिश की वजह से हुए फसल नुकसान
नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से होगी
भारतीय जनता पार्टी ने किया ट्वीट
अगर मौसम की वजह से होता है फसल का नुकसान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा भुगतान
योजना के तहत लाभार्थी किसानों ने कराया पंजीयन
1.32 लाख करोड़ रुपया बीमित किसानों को दावा राशि वितरित की
भोपाल : नीट की परीक्षा आज
मप्रसे 81 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल
आज दोपहर 2 से शाम 5बजे तक होगी परीक्षा
सेंटर पर तीन घंटे पहले से एंट्री शुरू होगी
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है
उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंचने के निर्देश
रायपुर : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान
"हमें हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए"
इस पर मोहन मरकाम ने कहा
छत्तीसगढ़ में रामराज्य है
हम भगवान राम,
महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं
जिन रास्तों पर भगवान राम चले
उन रास्तों को विकसित करने का काम हो रहा
BJP राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए भगवान राम के नाम का दिखावा करती है
हम भगवान राम के नाम पर वास्तविक काम करते हैं
दुर्ग- ऑनलाइन IPL सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई
मामले में 2 आरोपी सहित 8 मोबाइल बरामद
जिला सहित राज्यभर से फोन से लगता था दाव
उरला के लोधिपारा में चल रहा था अवैध कारोबार
लाखों के ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन की मिली लिस्ट
CSP दुर्ग टीम और मोहननगर थाना की कार्रवाई
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन बैक्टीरिया के जोखिमों पर कुछ COVID-19 घर पर परीक्षण याद करता है
US Food and Drug Administration recalls some COVID-19 at-home tests over bacteria risks
Read @ANI Story | https://t.co/yClIu6muFN#US #COVID19 #BacteriaRisks #AtHomeTests pic.twitter.com/R5LJphsyeU
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2023
Raipur : छत्तीसगढ़ में 12489 पदों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है। वहीं 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 2 जून को परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जायेगा। वहीं 10 जून को संभावित तौर पर परीक्षा की तिथि रखी गयी है। पहली पाली में शिक्षकों की परीक्षा और दूसरी पाली में सहायक शिक्षकों की परीक्षा होगा। व्यापम ने परीक्षा के लिए 30 केंद्र निर्धारित किये हैं।
Raipur : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रभारी डॉ. चंदन यादव 8.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस जायेंगे। सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे। जिसके बाद सुबह 11 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।
Bhopal : मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. कभी कश्मीरी लोगों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने वाले भाजपा विधायक आज महिलाओं के साथ द केरेला स्टोरी देखेंगे. इसके लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर तैयारियां भी कर रखी हैं. विधायक ने पूरा का पूरा थियेटर ही बुक करा दिया हैं. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं.