LIVE NOW
India news today in hindi 22 December Live : कोविड-19 पर उच्च-स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एहतियात खुराक’ को प्रोत्साहित करने पर दिया जोर

India news today 22 December Live: In a high-level meeting on Covid-19, PM Narendra Modi emphasized on encouraging 'precautionary dose'

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 09:12 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 10:14 PM IST

India news today 22 December Live: In a high-level meeting on Covid-19, PM Narendra Modi emphasized on encouraging 'precautionary dose'

The liveblog has ended.

India news today in Hindi 22 December Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया। उन्होंने कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए ‘एहतियात खुराक’ को प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया।

 

अभी तक BF.7 का एक भी मामला नहीं मिला: सीएम अरविंद केजरीवाल

Not a single case of BF.7 found: अभी तक BF.7 का एक भी मामला नहीं मिला है। कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नए सभी सक्रिय केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराते हैं। दिल्ली में हर रोज 2,500 जांच हो रही है जिसे हम 1 लाख तक लेकर जा सकते हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 

India news today in Hindi 22 December Live : नई दिल्ली। असम के सीएम ने कीर्ति आजाद के अब डिलीट किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे पूर्वोत्तर से वोट चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि क्षेत्र की संस्कृति का सम्मान कैसे किया जाए। यह मानसिकता खतरनाक है। आप पीएम मोदी से नफरत कर सकते हैं लेकिन दूसरी संस्थाओं और संस्कृतियों से नफरत करना गलत है। आप उस हद तक नहीं जा सकते।

The liveblog has ended.