LIVE NOW
India news today in Hindi 30 December: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है: विदेश मंत्री जयशंकर

India news today in Hindi 30 December: India is home to world's largest start-up ecosystem: Jaishankar

  •  
  • Publish Date - December 30, 2022 / 09:35 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:08 PM IST
The liveblog has ended.

India news today in Hindi 30 December: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है: जयशंकर

सभी को 31 दिसंबर को अलर्ट रहने का दिया गया संदेश: डॉ.संजय कुमार तोमर

31 दिसंबर को हमारी गाड़ियां अलर्ट पर रहेंगी और सभी स्टाफ को संदेश दिया गया है कि वो अलर्ट पर रहें। इसके अलावा 10 जगह जहां ज्यादा एक्टिविटीज होती है वहां पर गाड़ियां खड़ी रहेंगी… जैसे साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस आदि: डॉ.संजय कुमार तोमर, उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी, दिल्ली

 

India news today in Hindi 30 December: बिहार | पटना जिले के मनेर में आज 14 लोगों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से 7 लोग लापता हैं। 7 लोग सुरक्षित, 7 लापता; एएसआई सत्य नारायण सिंह, पीएस मनेर का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम तलाशी और बचाव अभियान में जुटी है।

 

 

 

तुनिषा सुसाइड मामले में मृतिका की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था। आगे उन्होंने कहा कि शीज़ान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है… शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

The liveblog has ended.