LIVE NOW
India News Today Live 21 july: योगामय हुआ इंडिया, देशभर में मनाया जा रहा है ‘योग उत्‍सव’, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए दीं शुभकामनाएं

9th Internation yoga day 2023 देशभर में मनाया जा रहा है 'योग उत्‍सव', पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए दीं शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 10:27 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 02:13 PM IST

9th Internation yoga day 2023

The liveblog has ended.

India News Today Live 21 july: 9th Internation yoga day 2023: पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से आज योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दें, 27 सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में पूरे विश्व से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था। वहीं, इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। इसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। वहीं दिल्‍ली में भी तमाम जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.