Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा पर पड़ा भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, बंद की गई हेलीकॉप्टर सेवाएं, आदेश जारी

Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा पर पड़ा भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, बंद की गई हेलीकॉप्टर सेवाएं, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 02:23 PM IST

Chardham Yatra 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब धार्मिक जगहों पर पड़ा।
  • चारधामा यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
  • तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

उत्तराखंड। Char Dham Yatra 2025:  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब धार्मिक जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें कहा गया है कि, चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

Read More: Khawaja Asif on Nuclear Attack: ‘परमाणु हमला अभी संभव नहीं…हमारे पास कम हो रहे विकल्प’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकली पाकिस्तान की हवा, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया ये बयान

बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। ऐसे में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोक दिया गया है। मालूम हो की यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारतीय सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

Read More: India-Pakistan War: भारतीय सेना का तांडव… इस्लामाबाद के पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर किया अटैक, तहस नहस हुआ पूरा इलाका 

Char Dham Yatra 2025: वहीं चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि, इस साल चार धाम यात्रा में सिर्फ 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य ने यात्रा मार्ग पर 26 चिकित्सा प्रतिक्रिया बिंदु और 50 स्क्रीनिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

 

शीर्ष 5 समाचार