भारत में कोविड के उप स्वरूप जेएन.1 के 2593 मामले सामने आए : आईएनएसएसीओजी

भारत में कोविड के उप स्वरूप जेएन.1 के 2593 मामले सामने आए : आईएनएसएसीओजी

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारत में अब तक कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 और इसके वंश के करीब 2,500 मामले सामने आए हैं। आईएनएसएसीओजी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जेएन.1 के सार्स -कोव-2 अनुक्रम के 1,084 मामले जबकि उप-वंश जेएन.1.1 के 1,111 मामले सामने आए हैं।

जेएन.1.11 के 302 मामलों का पता लगाया गया है जबकि बाकी मामले जेएन.1 की उप-वंशावली से संक्रमण के हैं।

आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड उप स्वरूप जेएन.1 और इसके उप वंश के 2,593 मामले आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 को अलग ‘गौर करने वाले उप स्वरूप’ के रूप में वर्गीकृत किया है जो तेजी से फैल रहा है लेकिन इससे वैश्विक जन स्वास्थ्य को ‘निम्न’खतरा है।

भाषा धीरज नेत्रपाल रंजन

रंजन