नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारत और अमेरिका ने मंगलवार को एक ‘ऐतिहासिक’ समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए दोनों पक्षों को एक रूपरेखा प्रदान करता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) से दोनों देशों के एमएसएमई को व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज भारत-अमेरिका ने एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के एमएसएमई को वैश्विक बाजारों में भाग लेने, नवाचार को बढ़ावा देने, व्यापार को बढ़ावा देने और महिला उद्यमियों को समर्थन देने में सक्षम बनाता है।’
पिछले वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान लिए गए निर्णय के अनुरूप इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
दोनों पक्षों द्वारा नयी दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
भाषा योगेश अमित
अमित