Vayu Shakti in Rajasthan: भारत ने दिखाई आसमानी वायुशक्ति… ‘SAMAR’ का भी पहली बार किया गया अभ्यास, देखें वीडियो
Vayu Shakti in Rajasthan: भारत ने दिखाई आसमानी वायुशक्ति... 'SAMAR' का भी पहली बार किया गया अभ्यास, देखें वीडियो
Vayu Shakti in Rajasthan
Vayu Shakti in Rajasthan: नई दिल्ली। जैसलमेर के पास पोखरण रेंज शनिवार को जोरदार विस्फोटों और तालियों से गूंज उठी, क्योंकि भारतीय वायु सेना ने वायु शक्ति-24 अभ्यास में अपनी मारक क्षमता के रोमांचक और दुर्जेय प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आक्रामक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। बता दें कि पोखरण में आज वायुशक्ति अभ्यास के दौरान भारत में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलें दागी गईं। मिसाइल प्रणालियों ने हाल ही में एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाकर बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि भारतीय वायु सेना के रखरखाव कमान की इकाइयों द्वारा घरेलू रूप से विकसित SAMAR वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को पहली बार वायुशक्ति अभ्यास में दागा गया।
Read More: Depression Home Remedies: न दवा, न डॉक्टर… घर बैठे बिना खर्च के होगा डिप्रेशन का इलाज, बस रोजाना फॉलो करें ये टिप्स
बना युद्ध जैसा माहौल
दरअसल, . वायु सेना ने शनिवार की शाम भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक पोखरण फायरिंग रेंज में ‘वायुशक्ति’ अभ्यास करके अपनी युद्धक तथा प्रहार क्षमताओं का प्रदर्शन किया। लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों से करीब दो घंटे तक कई तरह की मिसाइलें और गोला-बारूद दागने से बिल्कुल युद्ध जैसा माहौल देखने को मिला।
Read More: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, तीन विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
फ्रांसीसी विमान राफेल और स्वदेशी प्रचंड हेलीकॉप्टर ने पहली बार देश के भीतर किसी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेकर अपनी हवाई ताकत दिखाई। सतह से हवा में मार करने वाली हथियार प्रणाली ‘समर’ का भी पहली बार इस अभ्यास में इस्तेमाल किया गया।
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: The SAMAR air defence missile system developed in-house by the units of Indian Air Force’s Maintenance Command was fired at the Exercise Vayushakti for the first time. pic.twitter.com/BskCPyMeau
— ANI (@ANI) February 17, 2024
#WATCH | Made in India Akash surface-to-air missiles were fired during Exercise Vayushakti today in Pokharan. The missile systems recently achieved major success by engaging multiple targets simultaneously. pic.twitter.com/T72dtIQYZ6
— ANI (@ANI) February 17, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



