Indian Army Parade Rehearsal Viral Video || Image- Umashankar Twitter
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान अपनी परेड की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। (Indian Army Parade Rehearsal Viral Video) हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में होगा, जबकि राज्यों में आयोजन उनकी राजधानियों में संपन्न होंगे। मुख्यमंत्री संदेश का वाचन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियां भी गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण होंगी।
बहरहाल, इस बीच भारतीय सेना के जवानों के रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सेना के जवान परेड की तैयारी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वे जिस धुन पर परेड कर रहे हैं, वह कोई देशभक्ति गीत नहीं बल्कि ‘कृष का गाना’, यानी ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का मशहूर सॉन्ग ‘दिल न लिया, दिल न दिया’ है।
“दिल ना दिया… दिल ना लिया… बोलो न बोलो न क्या किया…”
दुनिया भर के सैन्य तनावों के बीच दिल्ली से भारत के सैनिकों का एक कूल वीडियो… गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान एक गाने पर क़दमताल करते जवान pic.twitter.com/D2hXnMI73D
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 20, 2026
बता दें कि, गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस परेड और उसके पूर्वाभ्यास को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन संबंधी सलाह जारी किये है।
19 से 21 जनवरी तक होने वाली परेड रिहर्सल के कारण, सुबह से दोपहर तक कई प्रमुख सड़कों पर सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा। (Indian Army Parade Rehearsal Viral Video) कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों या महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को यातायात संबंधी अपडेट्स पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह और मेट्रो, बसों और निजी वाहनों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से शुरू हो चुका है। 18 जनवरी को कोई पूर्वाभ्यास नहीं हुआ, लेकिन 19, 20 और आज 21 जनवरी को फिर से पूर्वाभ्यास जारी रहेगा।
इन दिनों मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच यातायात प्रभावित रहेगा। परेड रिहर्सल का मार्ग विजय चौक से इंडिया गेट तक होगा, जो कर्तव्य पथ और सी-हेक्सागन से होकर गुजरेगा। (Indian Army Parade Rehearsal Viral Video) इसके परिणामस्वरूप, इस पूरे मार्ग पर सख्त यातायात नियंत्रण और वैकल्पिक मार्ग लागू रहेंगे।
इसके अतिरिक्त, रिहर्सल के समय के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक का कर्तव्य पथ पूरी तरह से बंद रहेगा।
गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष घोषणाएं की जाएंगी। इन घोषणाओं के माध्यम से टिकट और पास धारकों को सही मेट्रो स्टेशनों और मार्गों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस वर्ष, परेड के सभी बैठने के स्थानों का नाम नदियों के नाम पर रखा गया है साथ ही मेट्रो यात्रा संबंधी सलाह जारी की गई है। ब्यास, ब्रह्मपुत्र, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम के नाम पर रखे गए दक्षिणी स्थानों में बैठे दर्शकों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है। इस बीच, कावेरी, कोसी, कृष्णा, नर्मदा, यमुना, सतलुज और तीस्ता नामक उत्तरी कक्षों में बैठे दर्शकों को सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह जारी की गई है।
निजी वाहनों से आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए, इस वर्ष क्यूआर कोड आधारित पार्किंग प्रणाली शुरू की गई है। यह प्रणाली 22 निर्धारित पार्किंग स्थलों को कवर करेगी, जहां लगभग 8,000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। (Indian Army Parade Rehearsal Viral Video) अपने पार्किंग पास पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके, दर्शक अपनी-अपनी बैठने की जगह के सबसे नजदीक स्थित पार्किंग क्षेत्र के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
दिल्ली पुलिस ने जनता से 26 जनवरी को निजी वाहनों के बजाय मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है। यात्रियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले नवीनतम यातायात सलाह की जांच करने की भी सलाह दी गई है।