Indian, Chinese, Italian, fast food all will be available sitting in the train,

इंडियन, चाइनीज, इटैलियन, फास्टफूड सब मिलेगा ट्रेन में बैठे-बैठे, अपनी पसंदीदा डिस को एसे करें ऑर्डर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : July 14, 2022/12:38 pm IST

IRCTC Food Delivery: ट्रेन आम भारतीयों की जिंदगी की लाइफ लाइन (Lifeline) मानी जाती है। हर दिन हजारों ट्रेनें भारतीय रेलवे  द्वारा संचालित की जाती हैं, ऐसे में रेलवे अपनी यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए नई फैसिलिटी देने की कोशिश करता रहता है। जब भी हम ट्रेन से ट्रेवल करते हैं तो हमें सबसे ज्यादा परेशानी खाने को लेकर होती है। ट्रेन में अगर अच्छा खाना मिल जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। अक्सर जब भी हम लंबी दूरी के ट्रेन में सफर करते हैं तो कुछ समय के बाद ही हमारा घर से लाया हुआ खाना खराब हो जाता है। ऐसे में ट्रेन में ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ई-कैटरिंग (IRCTC E-Catering) की सुविधा लेकर आया है।

 

Read More:मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हुई ​नदी, खतरे के निशान के पार पहुंचा जल स्तर 

 

अगर आप ट्रेन के पेंट्रीकार का खाना नहीं खाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट पर ही टेस्टी और हाइजीनिक खाना (Tasty and Hygienic) मंगवा सकते हैं। आप आईआरसीटीसी ई-केटरिंग के जरिए इंडियन, चाइनीज, बर्गर आदि किसी भी तरह का खाना मंगा सकते हैं। अगर आप भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे टेस्टी खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Read More:Weather Update : मूसलाधार बारिश ने ली 165 लोगों की जान, यहां हुई सबसे ज्यादा मौतें

IRCTC वेबसाइट के जरिए खाना इस तरह करें बुक-
       1. इसके लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर विजिट करें. इसके बाद PNR नंबर दर्ज करें.
       2. इसके बाद नीचे अपने स्टेशन चुनें.
       3. इसके बाद आपके सामने खाने रेस्टोरेंट की लिस्ट खुल जाएगी.
       4. खाने का चुनाव करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
       5. इसके बाद आपके डिलीवरी कोड पर खाना समय पर आ जाएगा

 

Read More:विधानसभा चुनाव से पहले की जाएंगी लाखों में भर्तियां, राज्य सरकार ने जल्द शुरू करने वाली है ये अभियान

बुकिंग करने पहले ध्यान रखें यह जरूरी बातें 

  • बुकिंग करने के लिए आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट या वेटिंग टिकट होना चाहिए.
  • बुकिंग करते वक्त आपको PNR नंबर दर्ज करें.
  • आप बुकिंग करते वक्त पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery) दोनों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
  • यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही मिलती है.
  • अगर ऑर्डर करने के बाद भी पूरा खाना या खाना नहीं मिलती तो आपको पैसे पूरे रिफंड हो जाएंगे.

Read More:अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति मिली हरी झंडी, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया