कोच्चि, चार नवंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के जहाज ‘समर’ को शनिवार को यहां आयोजित एक पारंपरिक समारोह में पूरे सम्मान के साथ सेवा से हटा दिया गया।
जहाज को 14 फरवरी, 1996 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने गोवा में हुए समारोह में सेवा में शामिल किया था। इसे कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) की परिचालन कमान के तहत मुंबई में रखा गया था।
इसके अलावा, जहाज 2009 में कोच्चि में तैनात किया गया था।
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित जहाज को समर नाम दिया गया था, जिसका अर्थ युद्ध होता है।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल