जिगोलो बनाने के लिए कॉल करती थीं लड़कियां, यौन शक्ति बढ़ाने के लिए देती थी गोलियां
CRIME NEWS : साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बाहरी उत्तर जिला बवाना ने "इंडियन जिगोलो" के नाम से चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।
दिल्ली। CRIME NEWS : साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बाहरी उत्तर जिला बवाना ने “इंडियन जिगोलो” के नाम से चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कॉल सेंटर में कुल 8 लड़कियां काम करती थी। लोगों को साजिश के तहत रैनडम नंबर्स पर कॉल करके भुगतान करने के लिए कहती थीं। पुलिस ने कॉल सेंटर के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। 8 लड़कियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इतना ही नहीं इस फर्जी कॉल सेंटर मालिक ने जिगोलो के नाम पर लाखों रुपये ठगने की साजिश रची। 50 से ज्यादा लोगों को जिगोलो के नाम पर अपना निशाना बनाया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
आरोपी मेहताब ने 8 महिलाओं को कॉल करने के लिए नियुक्त किया और जस्ट डायल पर और अश्लील वेबसाइटों पर विज्ञापन दिए। कॉल करने वाली महिला नंबरों पर कॉल करती थीं और एक बार कॉल पूरी होने के बाद, लोगों से यौन शक्ति बढ़ाने के लिए कुछ दवा लेने के लिए कहती थीं। यदि कोई दावा करता कि उसकी यौन शक्ति भरपूर है और उन्हें ऐसी किसी भी दवा की आवश्यकता नहीं है, तो तुरंत लड़कियां उन्हें जिगोलो सेवा में शामिल होने के लिए अच्छा पारिश्रमिक देने के लिए कहती थीं और उसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर, बुकिंग और एडवांस आदि के नाम पर ठगी की जाती थी। अगर कोई कहता है कि उसके पास मजबूत यौन शक्ति है और उसे किसी दवा की आवश्यकता नहीं है वे “पीच” शब्द का इस्तेमाल करके उस कॉल को ठगी के लिए चिन्हित कर लेते थे।
Read more : Birthday date से लोगों के बारे में जानें वो सब कुछ, जो किसी को नहीं रहता मालूम
CRIME NEWS : जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों द्वारा पेटीएम खाते का उपयोग धोखाधड़ी के पैसे प्राप्त करने के लिए किया गया था। अकाउंट को ट्रैक किया गया और तकनीकी निगरानी बढ़ा कर टीम ने संदिग्ध लोकेशन सेक्टर -1 अवंतिका, रोहिणी, दिल्ली, पर छापा मारा था। जहां एक फर्जी कॉल सेंटर यौन शक्ति बढ़ाने वाली गोलियां और स्प्रे बेचने के लिए चल रहा था और इसकी आड़ में लोगों को जिगोलो सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जुलाई 2021 से इस फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था और पूरे भारत में कई लोगों को ठगा जा रहा था।
Read more : Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, प्रदेश में इस तारीख से झमाझम होगी बारिश

Facebook



