Notice To Apple: भारत सरकार ने Apple कंपनी को भेजा नोटिस, नोटिफिकेशन मामले पर पूछा यह सवाल

Notice To Apple: भारत सरकार ने Apple कंपनी को भेजा नोटिस, नोटिफिकेशन मामले पर पूछा यह सवाल

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 01:50 PM IST

Apple iCloud Backup। Photo Credit: apple.com

नई दिल्ली। Indian Govt Sent Notice to Apple हाल ही में विपक्ष पार्टियों ने आरोप लगाया था कि उनके Apple फोन को हैकिंग करने की साजिश है। जिसके बाद आज भारत सरकार ने Apple कंपनी को नोटिस भेजा है। आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजकर ऐप्पल से ‘राज्य प्रायोजित’ हमले के आरोपों को लेकर जवाब मांगा है। आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की Apple इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा। कृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है…वे (ऐप्पल) इस जांच में सहयोग करेंगे।

Read More: RJ Assembly Election 2023: चुनाव से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्व के रंग में रंगी कांग्रेस, अब इस बड़ी नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन 

Indian Govt Sent Notice to Apple आपको बता दें कि विपक्ष पार्टी के कई नेताओं के एप्पल फोन में मंगलवार को हैकिंग का मैसेज आया था। जिसके बाद कई नेताओं ने सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया था। साथ ही विपक्ष ने अलर्ट मैसेज का हवाला दिया था। उन्होंने आईफोन के जरिए हैकिंग की आशंका जताई थी।

Read More: RJ Assembly Election 2023: चुनाव से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्व के रंग में रंगी कांग्रेस, अब इस बड़ी नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन 

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसी तरह का संदेश मिला है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp