MP Deepak Adhikari's helicopter catches fire
Indian women’s team reached the final of Asian Games: नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। एशियन गेम्स में निशानेबाजी में भारत को पहला मेडल मिल गया है। वहीं भारतीय महिला टीम ने 19वें एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विमेंस टीम इंडिया ने रविवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
Indian women's cricket team beat Bangladesh by 8 wickets to enter the final of Asian Games pic.twitter.com/imXtu3jklD
— ANI (@ANI) September 24, 2023
गोल्ड मेडल मैच भारतीय टीम का मुकाबला सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज इसी मैदान पर खेला जाएगा। चीन के होंगजोऊ शहर में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर टारगेट अचीव कर लिया।