Indians Deported From US। Photo Credit: ANI
Indians Deported From US: नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिका का सी-17 विमान 205 भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत आ रहा है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अवैध भारतीयों की वापसी की तैयारी की पुष्टि की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं, जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना, प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है।
18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान
ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि जब अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस लाने की बात आएगी तो पीएम “वही करेंगे जो सही होगा”। ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया कि भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं। अमेरिका द्वारा जारी किए गए एच-1बी वीजा ज्यादातर भारतीय लोगों को मिले हैं। बता दें कि, ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी कहा था, “जब मैं फिर से चुना जाऊंगा, तो हम अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करेंगे।”
इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने में जुटे ट्रंप
ट्रंप इमीग्रेशन पर काफी सख्त रुख अपना रहे हैं, यह उनके प्रमुख चुनावी वादों में से एक है। बता दें कि, अमेरिका अब तक छह विमानों में भरकर प्रवासियों को लैटिन अमेरिका भेज चुका है, जिनमें से केवल चार विमान ही ग्वाटेमाला में लैंड कर पाएं। क्योंकि, कोलंबिया ने ट्रंप के साथ गतिरोध के बाद दो अमेरिकी सी-17 मालवाहक विमानों को उतरने से मना कर दिया था और इसके स्थान पर उन्होंने प्रवासियों को लेने के लिए अपने खुद के विमान भेज दिए थे।
ट्रंप ने पिछले महीने कहा था, “इतिहास में पहली बार हम अवैध प्रवासियों का पता लगाकर उन्हें सैन्य विमानों में भर रहे हैं और उन्हें वापस उनके स्थानों पर भेज रहे हैं जहां से वे आए थे।” वहीं, अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले कहा था कि भारत वैध दस्तावेज के बिना रह रहे भारतीयों की वैध वापसी के लिए हमेशा से तैयार रहा है।