Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने रचा इतिहास, जीता पहला ग्रैमी अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने रचा इतिहास, PM Modi congratulates Indian-American musician Chandrika Tandon on winning Grammy

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 11:44 AM IST

Grammy Awards. Image Source- X

नई दिल्ली: Grammy Awards प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति इतनी जुनूनी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है। रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया गया।

Read More : Fatehpur Train Accident: दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, लोको पायलटों की हालत गंभीर 

Grammy Awards मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एल्बम त्रिवेणी के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से संगीत के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है!’ उन्होंने कहा, ‘यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है।’

Read More : Jhanak Written Update 04 February 2025: विहान के घर में झनक को देख गुस्से से बौखला जाएगी अर्शी, परिवार वालों के सामने खोल देगी सारी पोल! 

 

चंद्रिका टंडन ने कौन सा ग्रैमी पुरस्कार जीता?

चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता।

प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रिका टंडन को क्यों बधाई दी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रिका टंडन को उनके संगीत के क्षेत्र में उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बधाई दी।

ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन कहां हुआ था?

ग्रैमी पुरस्कार का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी और चंद्रिका टंडन की मुलाकात कब हुई थी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रिका टंडन की मुलाकात 2023 में न्यूयॉर्क में हुई थी।

चंद्रिका टंडन को संगीत के क्षेत्र में किस प्रकार की प्रेरणा मिलती है?

चंद्रिका टंडन भारतीय संस्कृति और संगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रेरित हैं, और उनकी यह प्रतिबद्धता अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।