Publish Date - February 4, 2025 / 11:40 AM IST,
Updated On - February 4, 2025 / 11:40 AM IST
World Cancer Day 2025। Photo Credit: Pexels
World Cancer Day 2025: नई दिल्ली। दुनियाभर में हर साल 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को मजबूत करना है। कैंसर आज दुनिया भर में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। बता दें कि, कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, लेकिन सही जीवनशैली और संतुलित आहार अपनाकर इसके खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यदि आपकी डाइट पोषक तत्वों से भरपूर होगी, तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम कम हो जाएगा।
सिर्फ हेल्दी डाइट ही नहीं, बल्कि समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाना भी बेहद आवश्यक है। शुरुआती चरण में कैंसर का पता चलने से इसका प्रभावी इलाज संभव हो सकता है। इसके अलावा, स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, तनाव कम करने और धूम्रपान व शराब से दूर रहने से कैंसर का खतरा और भी कम किया जा सकता है।
कौन-कौन से खाद्य पदार्थ कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं?
ब्रोकली, हल्दी, बैरीज, लहसुन और ग्रीन टी जैसे खाद्य पदार्थों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कैंसर के खतरे को कम करने में सहायक हो सकते हैं।
क्या सिर्फ हेल्दी डाइट से कैंसर से बचाव संभव है?
हेल्दी डाइट कैंसर के जोखिम को कम कर सकती है, लेकिन पूर्ण बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, धूम्रपान और शराब से परहेज तथा समय-समय पर मेडिकल चेकअप करवाना भी जरूरी है।
कौन-से कैंसर डाइट से प्रभावित हो सकते हैं?
ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, लिवर और कोलन कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को संतुलित आहार के जरिए कम किया जा सकता है।
क्या ग्रीन टी कैंसर से बचाव में मदद करती है?
हाँ, ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन (Catechins) नामक एंटीऑक्सीडेंट सेल डैमेज को कम करने और कैंसर के खतरे को घटाने में मदद कर सकते हैं।
कैंसर से बचने के लिए कौन-कौन से आदतें अपनानी चाहिए?
संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, तनाव प्रबंधन, धूम्रपान और अल्कोहल से परहेज तथा समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाना कैंसर से बचाव में सहायक हो सकता है।