भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

बेंगलुरु, 10 जून (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर गई है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी ने यह ध्यान दिया कि भारत में कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक कुल 37 करोड़ जांच हुई है, जिनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच की गई।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश