IndiGo Cancels Domestic Flights: हवाई यात्री ध्यान दें.. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते 10 मई तक इस एयरलाइंस ने रद्द की 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें

IndiGo Cancels Domestic Flights: हवाई यात्री ध्यान दें.. 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते 10 मई तक इस एयरलाइंस ने रद्द की 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 03:04 PM IST

IndiGo Cancels Domestic Flights/ Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • इंडिगो ने 10 मई तक 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द कीं
  • बुकिंग पुनर्निर्धारित कर सकेंगे यात्री
  • बुकिंग रद्द करने पर पूरा पैसा वापस किया जाएगा

IndiGo Cancels Domestic Flights: नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने और हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध के मद्देनजर कुछ हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Read More: Rajmata Vijayraje Scindia Airport Closed : ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा एक्शन, बंद किया गया राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात CISF 

10 मई तक 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द 

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण कई हवाई अड्डों (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से 165 से अधिक इंडिगो की उड़ानें 10 मई, 2025 को सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।’

Read More: Operation Sindoor Latest News: इंडियन स्ट्राइक से 100 मौतें लेकिन पाकिस्तान ने किया 26 का दावा.. अकेले मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार ढेर

बुकिंग पुनर्निर्धारित कर सकेंगे यात्री

विमानन कंपनी ने यह भी कहा कि, जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान पर बुकिंग पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

 

इंडिगो ने कितनी उड़ानें रद्द की हैं और किन स्थानों से?

इंडिगो एयरलाइंस ने 165 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं। ये उड़ानें अमृतसर, श्रीनगर, और कुछ अन्य उत्तर भारतीय हवाई अड्डों से संबंधित हैं। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

उड़ानें क्यों रद्द की गई हैं?

ये उड़ानें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके पर किए गए मिसाइल हमलों और हवाई क्षेत्र पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंधों के कारण रद्द की गई हैं। कुछ हवाई अड्डों को एयरस्पेस सुरक्षा के लिहाज़ से अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

कौन-कौन से हवाई अड्डे प्रभावित हुए हैं?

मुख्य रूप से श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू, और पठानकोट जैसे हवाई अड्डे प्रभावित हुए हैं, जहाँ उड़ानों पर अस्थायी रोक या रद्दीकरण हुआ है।