इंडिगो की बेंगलुरू-माले उड़ान में तकनीकी समस्या, विमान को कोच्चि उतारा गया

इंडिगो की बेंगलुरू-माले उड़ान में तकनीकी समस्या, विमान को कोच्चि उतारा गया

इंडिगो की बेंगलुरू-माले उड़ान में तकनीकी समस्या, विमान को कोच्चि उतारा गया
Modified Date: November 19, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: November 19, 2024 4:42 pm IST

कोच्चि, 19 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु से माले जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार दोपहर कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उड़ानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक, मालदीव की राजधानी माले के लिए उड़ान ‘ए321 विमान’ से संचालित की जा रही थी।

सूत्रों ने बताया कि विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके बाद उसे कोच्चि हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और अपराह्न करीब 2:20 बजे उसे सुरक्षित रूप से वहां उतारा गया।

 ⁠

विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। इंडिगो की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में