इंडिगो ने 650 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें बहाल की

इंडिगो ने 650 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें बहाल की

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए वहां से हफ्ते में 650 से अधिक उड़ानें बहाल कर दी हैं।

कंपनी ने एक विज्ञाप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों- लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर- से उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

इंडिगो ने कहा, ‘‘एयरलाइन कंपनी ने लखनऊ से हवाई यात्रा की भारी मांग देखी जो देश के 13 स्थलों से सीधे जुड़ा हुआ है। इसमें इंदौर और रायपुर शामिल हैं जहां के लिए हाल में सीधी उड़ानें शुरू हुई हैं।’’

भाषा धीरज अमित

अमित