पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद : इंडिगो ने अल्माटी, ताशकंद की उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कीं

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद : इंडिगो ने अल्माटी, ताशकंद की उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कीं

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 10:22 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसने अल्माटी और ताशकंद जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

हवाई क्षेत्र बंद होने से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाली विभिन्न भारतीय एयरलाइन को लंबे रूट के लिए मजबूर होना पड़ा है और ‘नैरो-बॉडी’ विमान लंबे समय तक बिना रुके उड़ान भरने में सक्षम नहीं होते हैं।

इंडिगो कंपनी अल्माटी और ताशकंद के लिए ‘एयरबस नैरो-बॉडी’ विमान संचालित करती है।

एयरलाइन ने कहा कि उसके द्वारा संचालित लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रास्ता तय करने की आवश्यकता होगी, इसलिए कुछ उड़ानों के संचालन में मामूली बदलाव हो सकता है।

इंडिगो के मुताबिक, अल्माटी के लिए उड़ानें 27 अप्रैल से कम से कम सात मई तक तथा ताशकंद के लिए उड़ानें 28 अप्रैल से कम से कम सात मई तक रद्द रहेंगी।

पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय एयरलाइन को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोक दिया। हवाई क्षेत्र का उपयोग भारत में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ भारतीय संचालकों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों द्वारा नहीं किया जा सकता है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश