Delhi Crime: बेवफाई ने ली एक और पति की जान, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाने ठिकाने

बेवफाई ने ली एक और पति की जान, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, Infidelity took the life of another husband, wife along with her lover killed him

Delhi Crime: बेवफाई ने ली एक और पति की जान, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाने ठिकाने

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 3, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: August 3, 2025 8:12 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Crime: साजिश रचकर पति की हत्या करने और उसके शव को हरियाणा के सोनीपत के नाले में फेंकने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर निवासी सोनिया (34) और उसके 28 वर्षीय प्रेमी रोहित के रूप में हुई है जो सोनीपत का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है। उन्होंने कहा कि हत्या प्रेम-प्रसंग तथा पीड़ित के दुर्व्यवहार और आपराधिक व्यवहार के कारण की गई।

Read More: Jabalpur Violence: सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद बना खूनी संघर्ष! दो समुदायों में जमकर चले लाठी-डंडे, 9 लोग घायल

Delhi Crime: अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हर्ष इंदौरा ने बताया, ‘पीड़ित प्रीतम प्रकाश (42) अलीपुर का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज थे जिनमें शस्त्र अधिनियम, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामले शामिल थे। अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित किया था।’’

 ⁠

Read More : Road Accident: महिलाओं से भरा ऑटो पलटा, मुरम खदान के पास मची चीख-पुकार, दर्जन भर घायल, 3 की हालत गंभीर


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।