कोरोना के कहर के बीच महंगाई का झटका, बढ़े PNG गैस के दाम, देखें नई कीमत

PNG gas prices increased : महंगाई फिर से रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। दरसल एक बार फिर दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम बढ़े है।

कोरोना के कहर के बीच महंगाई का झटका, बढ़े PNG गैस के दाम, देखें नई कीमत

Gujarat Assembly Election

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: January 12, 2022 12:32 pm IST

नई दिल्ली। देश अभी कोरोना के तीसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ-साथ आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी ओर अब महंगाई फिर से रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। दरसल एक बार फिर दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम बढ़े है।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मालूम होगा कि अभी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं, लेकिन दूसरी ओर सीएनजी और पीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज से लागू नई कीमत में घरेलू PNG के दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद अब यह दिल्ली में 35.11 रुपये से बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महानगर में भी पीएनजी गैस के दामों में बढ़ोतरी जारी है। दो दिन पहले यानी 8 जनवरी को CNG की कीमतों में 2.50 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद यह 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि PNG की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। इसमें 1.50 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें:  ‘बच के रहना, यहां खतरा है’.. इस अस्पताल की बिल्डिंग हुई जर्जर, प्रबंधन ने दीवारों पर लिखी चेतावनी


लेखक के बारे में