Influencer Sugandh Sharma: उत्तर भारतीयों को लेकर ये क्या बोल गई इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, रील पर मचा बवाल, फिल्मी सितारों ने भी खूब सुनाया
Influencer Sugandh Sharma: उत्तर भारतीयों को लेकर ये क्या बोल गई इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, रील पर मचा बवाल, फिल्मी सितारों ने भी खूब सुनाया
Influencer Sugandh Sharma
Influencer Sugandh Sharma: आजकल हर कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने की कगार में है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर कई ऐसे इंफ्लुएंसर होते हैं जो फेमस होने के लिए कुछ बेहतरीन आइडिया देते हैं तो कुछ अजीबो गरीब हरकते करते रहते हैं। ऐसी ही एक इंफ्लुएंसर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसपर अब बवाल मचने लगा है। ऐसा क्या कह दिया इंफ्लुएंसर ने आइए जानते हैं..
Read More: Laapataa Ladies In Oscars 2025: ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में एंट्री, रेस से बाहर हुई ये भारतीय फिल्में
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अपनी पोस्ट में दावा कर रही है कि अगर सभी उत्तर भारतीय बेंगलुरु छोड़ दें, तो यह महानगर खाली हो जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो बेंगलुरु के कोरमंगला क्षेत्र में शूट किया गया था। इस वीडियो में इंफ्लुएंसर सुगंध शर्मा ने कहा कि, अगर उत्तर भारतीय शहर छोड़ दें, तो यहां के पीजी भी खाली हो जाएंगे। वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फैल गया और कई लोगों ने इसे शहर की संस्कृति और धरोहर के प्रति अपमानजनक माना। कई मशहूर हस्तियों और आम नागरिकों ने शर्मा के पोस्ट की कड़ी निंदा की है।
Read More: October Bank Holidays 2024 Hindi: अगले महीने सिर्फ इतने दिन खुले रहेंगे बैंक, 10 तारीख से लगातार पांच दिन रहेंगे बंद, देखिए छुट्टियों की पूरी सूची
अभिनेता और रैपर चंदन शेट्टी, अभिनेत्री चैत्रा आचार और अनुपमा गौड़ा, और बिग बॉस के फेम रूपेश राजन्ना और धनराज ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई है। चंदन शेट्टी ने वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट कहा और अनुपमा गौड़ा ने बेंगलुरु का सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। चैत्रा आचार ने कहा कि, ‘अगर आप जा सकती हो तो एक्सपेरिमेंट के तौर पर जाओ। और फिर देखो कि बेंगलुरु कैसे खाली होता है। हम उस खालीपन और बिना डांसर्स वाले पब के रहने के लिए तैयार हैं। हम ऐसे हाल में रह सकते हैं। सच में, सभी उत्तर भारतीयों को छोड़िए। आप चली जाओ मैम, फिलहाल यही काफी है।’

Influencer Sugandh Sharma

Facebook



