22 राज्यों में 56 हजार से ज्यादा मुफ्त हेलमेट बाँट चुका हैं यह शख्स, वजह जानकर भर आएगा आपका भी दिल

बिहार के पटना के रहने वाले राघवेंद्र कुमार का दावा बेहद हैरान कर देने वाला हैं। राघवेंद्र कुमार जितने आम शख्स हैं, समाज के लिए उनकी कोशिश उतनी ही खास हैं।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 02:17 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 02:17 PM IST

Inspirational Story Of Friendship: अपने किसी करीबी के मौत पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती हैं? खासकर तब जब मौत दुर्घटनावश या फिर लापरवाही से हुई हो। क्या हम इससे सबक लेते हैं? क्या हम देश समाज या अपने दुसरे करीबियों को ऐसे लापरवाही के खिलाफ जागरूक करते हैं? या फिर शोक व्यक्त कर अपने दिनचर्या में फिर से व्यस्त हो जाते हैं। हां शायद ऐसा ही हैं की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो, देखने के लिए हजारों लोगों की उमड़ी भीड़

लेकिन क्या ऐसा सभी के साथ होता हैं? कम से कम बिहार के इस शख्स के साथ तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस शख्स से ज्यादा चर्चा इनके सरोकारी पहल की हैं और उतनी ही चर्चा उस पहल के पीछे की कहानी की।

Free Helmet Distribution in India

Inspirational Story Of Friendship: दरअसल बिहार के पटना के रहने वाले राघवेंद्र कुमार का दावा बेहद हैरान कर देने वाला हैं। राघवेंद्र कुमार जितने आम शख्स हैं, समाज के लिए उनकी कोशिश उतनी ही खास हैं। राघवेंद्र कुमार दावा करते हैं की वह देशभर में घूम-घूमकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटते है, वह भी मुफ्त में। राघवेंद्र कुमार बताते हैं की पिछले 9 सालो में देश के अलग-अलग 22 राज्यों में वह अबतक 59 हजार हेलमेट बाँट चुके हैं और यह सिलसिला अब भी जारी हैं।

टिकट मिली तो बुधनी से लड़ूंगा चुनाव, कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद दीपक जोशी का बड़ा बयान

राघवेंद्र कुमार इस पहल के पीछे की प्रेरणा का जिक्र करते हुए बताते हैं की 2014 में उनके दोस्त की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी। दोस्त के मौत का राघवेंद्र कुमार पर ऐसा गहरा असर हुआ की उन्होंने बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को हेलमेट बांटना शुरू कर दिया। राघवेंद्र सिंह यह भी दावा करते है की उनकी इस कोशिश से वे अब तक 30 लोगो की जान भी बचा चुके हैं। राघवेंद्र कुमार की यह कहानी जो कोई भी सुनता हैं उसका दिल भर आता हैं, वो उन्हें सलाम करते हैं और हर किसी के सलामती की दुआ भी करते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक