रोजगार सृजन के बजाय देश का ध्यान भटकाने में जुटी सरकार: कांग्रेस

रोजगार सृजन के बजाय देश का ध्यान भटकाने में जुटी सरकार: कांग्रेस

रोजगार सृजन के बजाय देश का ध्यान भटकाने में जुटी सरकार: कांग्रेस
Modified Date: February 19, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: February 19, 2025 4:35 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि लाखों युवा विदेश में रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन मोदी सरकार रोजगार सृजन के बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि देश में 57 प्रतिशत से अधिक स्नातक युवा बेरोजगार हैं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज युवा बेरोजगारी से हताश और निराश हैं। हालात इतने खराब हैं कि लाखों युवा विदेशों में जाकर रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन मोदी सरकार रोजगार सृजन की बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के भयावह आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 57.4 प्रतिशत स्नातक बेरोज़गार हैं, क्योंकि डिग्री और कौशल में अंतर मानते हुए निजी कंपनियां व उद्योग उन्हें रोजगार योग्य नहीं मान रहे।

कांग्रेस महासचिव का कहना था , ‘मोदी सरकार का पूरा ध्यान अपने कुछ चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने में है, जिस कारण भारत में आधे से ज्यादा युवा नौकरी पाने में नाकाम रहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन अगर वे ही बेरोजगार रहेंगे, तो विकास कैसा?

रमेश ने कहा कि सरकार जवाब दे कि शिक्षा प्रणाली को उद्योगों की ज़रूरतों के अनुरूप क्यों नहीं बदला गया?

उन्होंने सवाल किया, ‘कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में कब लाया जाएगा? डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की रणनीति क्या है?’

भाषा हक अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में