अंजू के घर पहुंची इंटेलिजेंस, गांव के लोगों से कर रही पूछताछ, जानिए कैसी पहुंची पाकिस्तान

अंजू के घर पहुंची इंटेलिजेंस, गांव के लोगों से कर रही पूछताछ : Intelligence reached Anju's house, interrogating the people of the village

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 06:08 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 06:08 PM IST

नई दिल्ली । सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों खूब सु्र्खियों में है। सोशल मीडिया में हर जगह सीमा हैदर और सचिन की स्टोरी छाई हुई है। इसी बीच राजस्थान की अंजू ने भी प्यार में सीमा लांघ दी। अंजू की तुलना अब सीमा हैदर से की जा रही है। अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी सीमा हैदर के भारत आने से पहले की है क्योंकि अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन कर लिया था।

यह भी पढ़े : विपक्ष की आवाज उठाने वाले सांसद हुए सस्पेंड, पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से किया निलंबित

यह मामले जैसे ही पुलिस और इंटेलिजेंस के संज्ञान में आया। उन्होंने पूछताछ करना शुरु कर दिया। इंटेलिजेंस की टीम अब अंजू के घर पहुंच गई है। इंटेलिजेंस गांव के लोगों से अंजू के संबंध में पूछताछ कर रही है। महिला के पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि अंजू गुरुवार को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है।अरविंद ने कहा, ‘वह यह कहकर घर से निकली कि उसे अपने दोस्त से मिलना है। मैंने कुछ दिन पहले उससे व्हाट्सऐप पर बात की तो पता चला कि वह लाहौर में है।

यह भी पढ़े : CG: इस जिले में 104 पुलिस कर्मियों का तबादला, IG ने जारी किया ट्रांसफर लिस्ट, 15 एएसआई भी इधर से उधर..