अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, मैसूर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी, देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री भी करेंगे योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, मैसूर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदीः International Yoga Day today, know information related to it

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्लीः International Yoga Day today दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में आयोजित एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 8वें योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी यहां योग करेंगे। इस कार्यक्रम में 15 हजार लोग शामिल होंगे। पीएम के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी देश के अलग-अलग जगहों पर इस योग दिवस के मौके पर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : फेमस एक्ट्रेस ने खूबसूरत दिखने के लिए कराई अपने शरीर के इस हिस्से की सर्जरी, अब सूजकर ऐसा हो गया है बॉडी पार्ट

International Yoga Day today यह कार्यक्रम आज सुबह लगभग 5:30 बजे मोदी के भाषण के साथ शुरू होगा, इसके बाद एक योग सत्र होगा जो सुबह 7 से 7.45 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के योग दिवस समारोह का विषय ‘मानवता के लिए योग’ (Yoga for Humanity) है।

Read more : बच्चों में प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ाने शिक्षा विभाग की पहल, प्राचार्यों को दिए ये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई 

बता दें कि 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया था। आज 200 से ज्यादा देशों में इसे मनाया जा रहा है। इसे पूरे विश्व में भारत की बढ़ती सांस्कृतिक धमक के रूप में देखा जाता है। अनेक मुस्लिम देशों में भी योग दिवस को भारी समर्थन मिल रहा है। केंद्र सरकार योग को हर स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।