गुवाहाटी, 23 दिसंबर (भाषा) असम सरकार ने राज्य के हिंसा प्रभावित कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने बेदखली के मुद्दे पर दोनों जिलों में नये सिरे से हिंसा भड़कने के मद्देनजर यह कदम उठाया।
कार्बी आंगलोंग में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा में कम से कम आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
राज्य के गृह एवं राजनीतिक विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि सार्वजनिक शांति एवं स्थिरता बनाए रखने तथा हालात को और बदतर होने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
आदेश के मुताबिक, इंटरनेट सेवाओं का निलंबन अगली सूचना तक लागू रहेगा।
भाषा पारुल नरेश
नरेश