हरियाणा में आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह सीआईडी ​​प्रमुख बने

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह सीआईडी ​​प्रमुख बने

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 12:05 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 12:05 AM IST

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने रविवार को 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सौरभ सिंह को अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में तैनात किया।

हाल में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किये गए सिंह को स्थानांतरित करके राज्य के सीआईडी ​​प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।

एक सरकारी आदेश के अनुसार, सिंह ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल का स्थान लिया। मित्तल को 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ढिल्लों की जगह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एडीजीपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। मित्तल ने अनिल कुमार राव की जगह सीआईडी के एडीजीपी ​​का पदभार 31 जुलाई, 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद संभाला था।

भाषा संतोष नोमान

नोमान