Iqra Hassan Video: मौलाना रशीदी पर भड़की सपा सांसद इकरा हसन.. कहा, ‘ये किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं’.. देखें इस महिला MP का गुस्सा

समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संसद भवन में एनडीए के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के अपमान का मुद्दा उठाया। वहीं लखनऊ में भी मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हुई है।

Iqra Hassan Video: मौलाना रशीदी पर भड़की सपा सांसद इकरा हसन.. कहा, ‘ये किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं’.. देखें इस महिला MP का गुस्सा

Iqra Hassan Video || Image- ANI News File

Modified Date: July 28, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: July 28, 2025 1:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डिंपल यादव पर टिप्पणी से सियासत में उबाल
  • इकरा हसन ने की मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग
  • मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR

Iqra Hassan on Maulana Sajid Rashidi: नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और लोकसभा सांसद डिम्पल यादव (Dimple Yadav) पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) की टिप्पणी से सियासत गरमा गई है। मौलाना साजिद रशीदी इस मामले में न सिर्फ सपा के निशाने पर है बल्कि एनडीए (NDA) के दलों ने भी मौलाना के खिलाफ संसद में मोर्चा खोल दिया है। एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने डिम्पल यादव पर बेहद आपत्तिजनक टिपण्णी की थी।

“किसी धर्म के ठेकेदार नहीं”

इस मामले पर सपा की तेजतर्रार सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) की प्रतिक्रया भी सामने आई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा कि, “एक महिला जनप्रतिनिधि, सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।”

“दर्ज हुई एफआईआर”

Iqra Hassan on Maulana Sajid Rashidi: बता दें कि, समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। संसद भवन में एनडीए के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के अपमान का मुद्दा उठाया। वहीं लखनऊ में भी मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown