IRCTC New Rule/image Source: IBC24
नई दिल्ली: IRCTC New Rule: भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुबह के इन दो घंटों में लोकप्रिय ट्रेनों की सीटों की सबसे ज्यादा डिमांड होती है।
कई बार एक ही व्यक्ति या एजेंट कई अकाउंट से लॉगिन कर टिकट बुक कर लेते थे। इसे रोकने के लिए अब यह स्लॉट केवल आधार-वेरीफाइड यूजर्स के लिए आरक्षित किया गया है। जिन यात्रियों ने अभी तक अपना आधार लिंक नहीं किया है वे बाकी समय में टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे ने बताया कि यह नियम 28 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया है। इससे पहले, 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी था और 15 जुलाई 2025 से OTP-आधारित आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू की गई थी जो ऑनलाइन बुकिंग, एजेंट बुकिंग और PRS काउंटर बुकिंग पर भी लागू है।
IRCTC New Rule: पहले www.irctc.co.in पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें। My Profile → Authenticate User पर क्लिक करें। अपना Aadhaar Number या Virtual ID दर्ज करें और विवरण चेक करें। Verify details and receive OTP पर क्लिक करें। OTP आपके आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे डालकर सबमिट करें। एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूजर्स किसी भी समय टिकट बुक कर सकते हैं, यहां तक कि सुबह 8 से 10 बजे के स्लॉट में भी। रेलवे ने कहा कि यह कदम डिजिटल वेरिफिकेशन को मजबूत करने, फर्जीवाड़ा रोकने और असली यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया है।