रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी..! IRCTC नवरात्रि में दे रही ये सुविधा, 400 स्टेश्नों को किया शामिल
IRCTC to provide Vrat Thali: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी..! अब IRCTC नवरात्रि के दौरान उपवास पर यात्रियों के लिए 'व्रत थाली' प्रदान करेगी
नई दिल्ली। IRCTC to provide Vrat Thali: IRCTC नवरात्रि के दौरान उपवास पर यात्रियों के लिए ‘व्रत थाली’ प्रदान करेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना प्याज और लहसुन के भोजन दिया जाएगा। आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया कराएगी।
IRCTC नवरात्रि के दौरान उपवास पर यात्रियों के लिए 'व्रत थाली' प्रदान करेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना प्याज और लहसुन के भोजन दिया जाएगा। आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया कराएगी। pic.twitter.com/T69zJnT4lN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2022
IRCTC to provide Vrat Thali: IRCTC द्वारा इस नवरात्रि ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है। ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम से यात्रा करने वाले और नवरात्र के व्रत में सफर कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हम सभी जानते हैं कि दशहरा हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और इस साल लोग COVID-19 महामारी के कारण दो साल के पड़ाव के बाद बहुत खुशी और खुशी के साथ दुर्गा पूजा मना रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



