इरफान एक खास और अच्छे व्यक्ति थे, जो कभी नहीं बदले : आसिफ कपाड़िया

इरफान एक खास और अच्छे व्यक्ति थे, जो कभी नहीं बदले : आसिफ कपाड़िया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक आसिफ कपाड़िया का कहना है कि वह अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पाए हैं कि अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं।

इरफान (54) का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था। वह न्यूरोएंडोक्राइन नामक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे थे।

साल 2001 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ”द वॉरियर” में इरफान के साथ काम करने वाले कपाड़िया ने कहा कि वह तो इस शानदार सफर की शुरुआत भर थी। इस फिल्म में ”मॉनसून शूटआउट” के निर्देशक अमित कुमार ने भी काम किया था।

कपाड़िया (49) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को लंदन से ‘जूम’ पर दिये गए साक्षात्कार में कहा, ”इरफान और अमित के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। हमारा सफर शानदार रहा। हम सभी अच्छे दोस्त रहे।”

निर्देशक ने कहा, ”हम उन्हें बहुत याद करते हैं। वह एक शानदार और खास व्यक्ति थे। हम न तो उनके काम के लिये उन्हें भूल पाएंगे और न ही एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर। वह कभी नहीं बदले। वह एक अद्भुत और नेक इंसान थे।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप