कांग्रेस को एक और बड़ा झटका! भाजपा में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा? जेपी नड्डा से की मुलाकात

भाजपा में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा? Is Anand Sharma joining BJP: Congress leader SAYS THIS after meeting JP Nadda

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 12:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली: Anand Sharma joining BJP वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से अपनी भेंट को लेकर उठी अटकलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि उन्हें ऐसा करना होगा, तो वह खुलेआम करेंगे क्योंकि दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं एवं दोनों ने एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है।

Read More: बीच जंगल में इस हाल में मिले देवर-भाभी, दोनों को संदिग्ध हालत में देखकर फटी रह गई लोगों का आंखें

Anand Sharma joining BJP शर्मा ने कहा कि उनका नड्डा से ‘पुराना सामाजिक एवं पारिवारिक नाता’ है और ‘‘मुझे खुशी है कि मेरे राज्य एवं विश्वविद्यालय से आने वाला कोई व्यक्ति सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है।’’

Read More: MP में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक! जुलाई में औसत 115 पॉजिटिव मरीज रोज संक्रमित 

उनकी कथित भेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी या वैमनस्य नहीं होता है, …. यदि मुझे जे पी नड्डा से मिलना होगा तो मैं खुलेआम मिलूंगा। यह मेरा अधिकार है। मैं किसी अटकल को हवा नहीं दूंगा।’’

Read More: Russia Ukraine War: रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने अमेरिका समेत इन देशों को दी खुली चुनौती, बोले- दम है तो….

पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की।

Read More: बच्चे को ड्रेस-किताबें नहीं मिलने से नाराज पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल, थाने में दर्ज हुई FIR 

शर्मा उस जी-23 समूह के अहम सदस्य हैं जिसने कांग्रेस संगठन में आमूलचूल बदलाव की मांग की थी और जो पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों का आलोचक रहा था। यह पहली बार नहीं है कि शर्मा की नड्डा से भेंट करने को लेकर अटकलें सामने आयी हैं।

Read More: शादी के तीन महीने बाद ही 40 साल से मोहब्बत कर बैठा दामाद, पत्नी को छोड़कर उसकी मां के साथ हुआ फरार