Kya Seema Haider Pregnant Hai? : जल्द होगी गोदभराई की रस्म..क्या फिर से मां बनने वाली हैं सीमा हैदर? वीडियो में खुद ने किया खुलासा
Kya Seema Haider Pregnant Hai? : जल्द होगी गोदभराई की रस्म..क्या फिर से मां बनने वाली हैं सीमा हैदर? वीडियो में खुद ने किया खुलासा |
Kya Seema Haider Pregnant Hai?
नई दिल्ली। Kya Seema Haider Pregnant Hai? : पाकिस्तान से भारत में आकर अपना घर बसाने वाली सीमा हैदर ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब वो सीमा हैदर से सीमा मीणा बन गई हैं। सीमा हैदर अब एक यूट्यूबर भी बन गई हैं और अपनी जिंदगी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं। हालही में सीमा हैदर ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। जिसके बाद यूजर्स सीमा हैदर को बधाईयां देने में लग गए हैं।
क्या फिर से मां बनने वाली है सीमा हैदर?
Kya Seema Haider Pregnant Hai? : सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन के कई वीडियो वायरल होते हैं। हालही में सीमा हैदर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर कोई हैरान है। ऐसा माना जा रहा है कि सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली है। बता दें कि सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मेरे और सचिन मीणा की मोहब्बत की निशानी इस दुनिया में आएगी। चार हमारे और अब एक और आएगा। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीमा हैदर फिर से मां बनने वाली है।
सीमा हैदर देंगी खुशखबरी
सीमा हैदर ने बताया कि जल्द ही खुशखबरी आएगी। सबको बुलाऊंगी, जब गोदभराई होगी। अब सीमा हैदर की इन बातों से तो यह पता चलता है कि वो जल्द ही पांचवे बच्चे की मां बनने वाली हैं और वो धूमधाम से इस बच्चे के स्वागत की तैयारियां करेंगी। सीमा ने यह तो नहीं बताया कि वो मां कब बनने वाली हैं, लेकिन जिस तरह से सचिन इन दिनों सीमा का ध्यान रख रहे हैं, रोज नारियल पानी पिला रह हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि सीमा हो सकता है प्रेग्नेंट हों।
आपको बता दें, सीमा हैदर पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके पहले पति गुलाम हैदर से उनके चार बच्चे हैं। वो लॉकडाउन के दौरान पबजी खेलती थीं और इस दौरान ही उनकी बात सचिन मीणा से बात होने लगी और दोनों प्यार में पड़ गए। सीमा सचिन के प्यार में इतनी दीवानी हुईं कि वो पाकिस्तान से अपना सबकुछ छोड़-छाड़कर भारत आने का फैसला किया और पिछले साल वो नेपाल से अवैध तरीके से भारत आईं और सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने लगीं।
View this post on Instagram

Facebook



