Israel-Hamas War Update : ऑपरेशन ‘अजय’ के तहत चौथा जत्था पहुंचा भारत, 274 लोगों की हुई वतन वापसी, जानें कैसे हैं अभी इजरायल के हालात..
Return of 274 people stranded in Israel to India: ऑपरेशन अजय की चौथी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई।
Return of 274 people stranded in Israel to India
Return of 274 people stranded in Israel to India : नई दिल्ली। इजराइल हमास जंग का आज नौवां दिन है। इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा- हम गाजा में जमीनी हमला करने के लिए तैयार हैं। अब तक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, लेकिन अब हम तीनों ओर से (एयर फोर्स, नेवी और आर्मी) गाजा पर हमला करेंगे। हमले की तैयारी पूरी हो गई है।
Return of 274 people stranded in Israel to India : इसी बीच भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों की वतन वापसी जारी है। ऑपरेशन अजय की चौथी फ्लाइट शनिवार देर रात इजरायल के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। चौथी फ्लाइट में 274 भारतीय नागरिक सवार हैं, जिन्हें भारत लाया जा रहा है। सुबह ये उड़ान दिल्ली पहुंच चुकी है। बता दें कि अभी तक करीब 1000 भारतीयों को भारत लाया गया है।
‘Operation Ajay’: Fourth flight with 274 Indians onboard departs from Israel’s Tel Aviv
Read @ANI Story | https://t.co/siX933ymNI#OperationAjay #jaishankar #MEA #IsraelHamasWar #TelAviv pic.twitter.com/L6o7IWunYC
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2023
बता दें कि भारत की सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को वतन वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है। जिसके तहत पहली बार में करीब 212 छात्रों को वतन वापस लाया गया है तो वहीं अब इस ऑपरेशन अजय की तहत दूसरी बार में 235 भारतीय नागरिक सवार को भारत वापस लाया गया है। अभी भी लगातार भारतीयों की वतन वापसी का दौर जारी है।
क्या है ऑपरेशन अजय?
बता दें कि ऑपरेशन अजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। हमले को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए, वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1,000 से अधिक फलस्तीनी भी मारे गए हैं।

Facebook



