इजराइल-इरान संघर्ष: भारतीयों को ला रही पहली निकासी उड़ान के बुधवार देर रात पहुंचने की उम्मीद

इजराइल-इरान संघर्ष: भारतीयों को ला रही पहली निकासी उड़ान के बुधवार देर रात पहुंचने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 09:32 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) ईरान से भारतीय नागरिकों के एक जत्थे को वापस ला रही पहली उड़ान के बुधवार देर रात भारत पहुंचने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के माध्यम से तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर ले जाया गया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ईरान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने वाली पहली उड़ान के आर्मेनियाई राजधानी येरेवन से बुधवार देर रात करीब दो बजे भारत पहुंचने की संभावना है।

ईरान की राजधानी तेहरान पर इजराइल का भीषण हमला जारी है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसकी बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को नष्ट करना चाहता है।

जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अनुसार, उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के 110 भारतीय छात्र जिनमें से 90 कश्मीर घाटी के हैं, सीमा पार कर सुरक्षित रूप से आर्मेनिया पहुंच गए हैं।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश