इजराइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने रक्षा सचिव से की बात, ऑपरेशन सिंदूर को सराहा: रक्षा मंत्रालय

इजराइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने रक्षा सचिव से की बात, ऑपरेशन सिंदूर को सराहा: रक्षा मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 10:04 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) इजराइली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) अमीर बरम ने बृहस्पतिवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता’ की सराहना की। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की।

उन्होंने भारत की ‘आतंकवाद के खिलाफ न्यायोचित लड़ाई’ के प्रति इजराइल के पूर्ण समर्थन को व्यक्त किया।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों ने ‘द्विपक्षीय’ रक्षा संबंधों को गहरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए ‘भविष्य के प्रारूप’ पर चर्चा की।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) अमीर बरम ने आज रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह से बात की तथा भारत की आतंकवाद के खिलाफ न्यायोचित लड़ाई के प्रति इजराइल के पूर्ण समर्थन को व्यक्त किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की।’’

भाषा संतोष माधव

माधव